how to creat instagram account इन्स्टाग्राम अकाउंट केसे बनाये|
आज जैसे जैसे मोबाइल अपनी पहुँच गावों तक बढ़ा रहा है, वैसे वैसे इनरनेट पर यूजर की संख्या बढ़ने लगी है और इसी के साथ साथ विभिन्न प्रकार के app का भी क्रेज बढ़ता जा रहा है|
इन apps को सोशल मिडिया एप्प भी कहा जाता है इनमे वर्तमान में जो बहुत ही popular social media apps है वो है facebook, instagram, whatsapp, pinterest, twitter, linkdin इत्यादि, इनमे से instagram का लोगो में अभी बहुत क्रेज है
आज हर कोई इनका यूज़ कर रहा है और पेसे भी कमा रहा है, instagram पर daily पोस्ट होती है रील्स एवं वीडियो अपलोड होते है और इन रील्स और के माध्यम से यूजर्स पैसे भी कमा रहे है
आज हम instagram account केसे बनाते है इसके बारे में जानेंगे स्टेप बाय स्टेप तो आपको instagram account बनाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाकर इसके official app को डाउनलोड कर लेना है
इसके बाद इसे इंस्टाल करके इसे ओपन कर लेना है इसके बाद इसमें निचे creat new account पर click करना है
यहाँ पर आप दो तरीको से अपना एक account बना सकते हो अपने मोबाइल नंबर से और अपने email id से
इसमें आपको यहाँ जिस से भी अपना account बनाना है उस पर click करे
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर या email id डालना है इसके बाद next बटन पर click करना है
इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर या email id पर प्राप्त कोड को फिल करना है
इसके बाद आपको यहाँ पर अपने account नाम डालना है इसके बाद एक strong password डालना है, password आप कुछ भी डाल सकते हो फिर next बटन पर click करना है
इसके बाद आपको यहाँ पर अपनी birth date डालना है एवं next बटन पर click करना है
इसके बाद आपको यहाँ पर अपना यूजर नाम डालना है, यूजर नाम एक unique नाम होता है
इसके बाद आपको यहाँ पर agree and continue करने के बाद अपनी प्रोफाइल पिक्चर अपलोड करना है आप चाहे तो skip भी कर सकते है
तो दोस्तों आपका instagram account बन गया है
तो यह कुछ steps थे instagram account बनाने के तो दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारे द्वारा बताया गया steps समझ में आ गया होगा आप भी अपना एक instagram account बना कर उससे अपनी income भी कर सकते है


.jpeg)










0 टिप्पणियाँ