How to creat G-mail account G-mail account कैसे बनाये
दोस्तो mail एक इलेक्ट्रानिक संदेश होता हैा जिसका पूरा नाम इलेक्ट्रानिक मेल होता हैा mail का उपयोग अधिकतर सरकारी कार्यालयों में महत्वपूर्ण दस्ताावेजों या फाईलो या संदेशों को भेजने के किया जाता हैा आज कई mail रिलेटेड कंपनिया हैा जो यूजर्स को मेल की सुविधा देती हैा
जैसे कि - G-mail, rediff maill, yahoo mail, outlook mail, zoho mail etc। ये कंपनिया आपको मेल करने की सुविधा देती हैा जिससे की आप किसी को भी किसी भी देश के कोने से मेल भेज सकते हैा
इन सब कंपनियों में सबसे ज्यादा प्रचलित मेल कंपनी है गूगल की G-mail कंपनी जिसका लगभग 90 प्रतिशत लोग उपयोग करते हैा मेल का उपयोग संदेश भेजने के साथ ही साथ मीडिया फाईल जैसे की विडियो, फोटो, आडियो इत्यादि भी भेजने में किया जाता हैा
आप किसी शाप से एक नया मोबाईल खरीदते हैा तो उसको open करने के लिए भी सबसे पहले आपको मेल की आवश्यकता पडती हैा आज मेल का उपयोग बहुत बढता जा रहा हैा जैसे जैसे डिजीटल के क्षैत्र में तरक्की होती जा रही हैा वैसे वैसे इन चीजो का उपयोग बढता जा रहा हैा
ऐसे में आज हर किसी के पास एक मेल आई डी होना आवश्यक हैा एवं मेल के बारे में जानकारी होना भी बहुत आवश्यक हैा तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपकाे G-mail id कैसे बनाते हैा उसके बारे में बताउंगा। G-mail बनाना बहुत ही सरल हैा जैसे आप एक फेसबुक या इन्स्ट्राग्राम अकाउंट बनाते हैा उसी तरह आप G-mail अकाउंट भी बना सकते हैा इसके लिए आपको सिर्फ एक मोबाईल नं की आवश्यकता होती हैा
G-mail अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या पीसी में क्रोम ब्राउजर को ओपन कर लेना हैा एवं G-mail लिखकर सर्च करना हैा आप चाहे तो मोबाईल में जीमेल एप भी डाउनलोड कर सकते हैा
इसके बाद आपको पर क्लिक करना हैा
इसके बाद आपको सबसे पहले अपना a नाम, b सरनेम एवं c उपयोगकर्ता नाम डालना हैा
इसके बाद आपको एक strong password डालना है इसके बाद में आगे बढ़े पर click करना है
इसके बाद आपको अपना, a मोबाइल number, b जन्म दिनांक डालना है इसके बाद d आगे बढ़े पर click करना है


अब आप अपने gmail account के होम पेज पर हो आपका account बन चुका है
दोस्तों आपका gmail account बन गया है तो यह कुछ सिंपल सी प्रोसेस थी gmail account बनाने की i hope आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी। और आप हमारे ब्लाग से रोज कुछ नया सिखते होंगे। तो आप हमारे ब्लाग पर ऐसे ही बने रहे एवं हमे सपोर्ट करेा धन्यवाद।


.jpg)
.jpg)

.jpg)






0 टिप्पणियाँ