How to creat Blogg ब्लॉग कैसे बनाये
वर्तमान समय में डिजिटल होते युग में बहुत कुछ बदला है, जहा internet ने अपनी पहुच गांवो तक बढाई है तो वही आज शहर से लेकर गांव के बच्चे के हाथो में मोबाइल फोन है इससे बड़ी और क्या बात हो सकती है की आप दुनिया किसी कोने में बैठे बैठे कही की जानकारी किसी भी सम्बंध में जानकारी हासिल कर सकते हो|
आपको दुनिया में कहा क्या हो रहा है, या किसी सवाल का जबाब जानना हो या किसी विषय में गहनता से जानना हो तो आप वर्तमान में उसके बारे में जानकारी internet के माध्यम से ही प्राप्त कर सकते है| छोटे से लेकर बड़े से बड़े सवालो के जबाब आप internet के माध्यम से हासिल कर सकते हो|
क्या कभी आपने सोचा है कि यह सवालों के जबाब कहा से आते है| यह google में इतने बड़े बड़े लिखे हुए आर्टिकल कहा से आते है| नहीं ना| इन्हें ही blogging कहा जाता है एवं इन्हें जो लिखते है उन्हें blogger कहा जाता है|
कई लोगो को blogg लिखने का शौक होता है तो कोई इससे पैसे कमाने के लिए blogg लिखता है
तो अब बात करते है blogg बनाने के बारे में आप दो तरीके से blogg बना सकते हो पहला free blogg एवं दूसरा पैसे से blogg आप दोनों तरीको से blogg बना सकते हो आप free ब्लॉग google की सर्विस blogger के द्वारा बना सकते हो| और आप hostad blogg वर्डप्रेस की मदद से भी बना सकते हो
यहाँ में आपको google के द्वारा संचालित free blogg blogger से blogg बनाने के बारे में बताऊंगा| आप blogger पर free अपना एक blogg बना सकते हो| आज के बड़े बड़े bloggers से यही से अपनी सुरुआत एक शौक के तोर पर की थी किन्तु आज वे सेल्फ होस्टेड blogg से काफी पैसे भी कमा रहे है जो की एक महीने की लाखों रुपए तक हो सकती है
blogg बनाने के लिए आपको एक email account और एक मोबाइल या pc की जरूरत होगी| आप अपना blogg मोबाइल से भी बना सकते हो और उस पर भी blogg लिख सकते हो
तो blogg बनाने की लिए आपको अपने crome ब्राउज़र में www.blogger.com सर्च करना है एवं blogger की official site पर click करना है
इसके बाद आपको creat your blogg पर click करना है
इसके बाद आपको अपना gmail id एवं पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेना है|
इसके बाद आपको यहा पर अपने blogg का नाम रखना है| exm. - md tech
इसके बाद आपको अपने blogg का एड्रेस नाम लिखना है जो की एक यूनिक नाम होता है| इसके बाद सेव पर click करना है
आपका blogg बन चुका है अब यहाँ आप अपने पसंद के nich पर blogg लिखकर उसे पब्लिश कर सकते हो
blogg पोस्ट लिखने के लिए आप अपने blogg के लेफ्ट साइड में नई पोस्ट पर click करके लिख सकते हो
तो फ्रेंड्स यह कुछ सिम्पल सी स्टेप्स थी फ्री blogg बनाने की, blogg से पैसे कमाने के लिए आपको daily एक या दो पोस्ट लिखकर अपलोड करनी होगी एवं आपके blogg पर जितने ज्यादा व्यूज आयेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी earning होगी!
तो फ्रेंड्स आज की पोस्ट में इतने ही, पोस्ट अच्छी लगी हो लाइक शेयर करे tq

.jpg)


.jpg)
.jpg)
.jpg)
0 टिप्पणियाँ